Rajasthan News: लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र कुम्भ भजन संध्या में शामिल हुए- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
Jul 9, 2025, 22:55 IST
| 
Jaipur: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि नेत्र कुम्भ आयोजन अनुपम अद्वितीय और मानव सेवा को समर्पित है। श्री देवनानी ने इस कार्य के आयोजकों और सहयोग कर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कुम्भ एक चिकित्सा शिविर ही नहीं बल्कि मानवता का उत्सव है। भारतीय संस्कारों में मानवीय मूल्य, सेवा, समर्पण और संवेदना का महत्व है।
लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र कुम्भ 2025 के तहत एक शाम लोक देवता बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या में श्री देवनानी शामिल हुए। इस मौके पर मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री जोगाराम पटेल, श्री अविनाश गहलोत, श्री जोराराम कुमावत, विधायक श्री गोपाल शर्मा, श्री लादूराम, श्री झब्बर सिंह सांखला, महन्त श्री कैलाश और श्री निम्बाराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।