logo

Rajasthan News: राजस्थान से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

 | 
Rajasthan News: राजस्थान से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बालकनाथ ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा 

Jaipur: राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए अलवर के भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बाबा बालकनाथ ने गुरुवार को अपना इस्तीफा नई दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंपा।

बाबा बालकनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ स्पीकर से मुलाकात की और फिर अपना इस्तीफा सौंपा। एक दिन पहले यानी बुधवार को भाजपा के 10 सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

महंत बालकनाथ योगी भाजपा के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं और उनका पहनावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही तरह भगवा है। राजस्थान में लोग उन्हें योगी कहकर भी बुलाते हैं। अलवर और आस पास के इलाकों में बालकनाथ की अच्छी पकड़ मानी जाती है। यही वजह है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया।

Around the web