logo

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी, प्रदेश के 47 विद्यालयों में खुलेंगे अतिरिक्त संकाय

 | 
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी, प्रदेश के 47 विद्यालयों में खुलेंगे अतिरिक्त संकाय

Rajasthan: राजस्थान में गहलोत सरकार प्रदेश के शैक्षिक उत्थान के लिए अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक ने प्रदेश के 47 राजकीय विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

इन में झुंझुनूं के 5, बीकानेर, दौसा व जयपुर के 4-4, बाड़मेर, अलवर, सीकर व जोधपुर के 3-3, भरतपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, उदयपुर व जोधपुर के 2-2 तथा अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर, जालौर, करौली, नागौर व राजसमंद के 1-1 विद्यालय में नवीन संकाय खोले जाएंगे।

नए खुलने वाले अतिरिक्त संकायों के संचालन के लिए स्कूल व्याख्याता के 143 एवं प्रयोगशाला सहायक के 39 पदों का सृजन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को अपनी रूचि के संकाय में स्थानीय स्तर पर ही पढ़ने का अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।

Around the web

News Hub