logo

Rajasthan: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राजस्थान में 13 अक्टूबर से 'जन संकल्प यात्रा' शुरू करेंगे, रोड शो के जरिए लोगों से होंगे रूबरू

 | 
Rajasthan: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला राजस्थान में 13 अक्टूबर से 'जन संकल्प यात्रा' शुरू करेंगे, रोड शो के जरिए लोगों से होंगे रूबरू

Rajasthan: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार 13 अक्टूबर से राजस्थान में 'जन संकल्प यात्रा शुरू' करने जा रहे हैं। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों से रूबरू भी होंगे।

जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर से रोड शो के जरिए स्थानीय लोगों से रूबरू होंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का रोड शो सूरतगढ़ और नोहर क्षेत्र में क्रमश: फेफाना, नोहर शहर, रावतसर, सूरतगढ़ शहर, राजियासर, बिडवाना, रघुनाथपुरा, जैतसर पुली, सरदारपुरा बिका आदि स्थानों पर जन संकल्प यात्रा करेंगे।

वहीं 14 अक्टूबर को डिप्टी सीएम सीकर क्षेत्र में रनोली, पलसाना, गोवटी, डूकिया, अलोदा, खाटू श्याम जी, धींगपुर, जालंद, मांगपुरा, रूलाना, कचरियावास, कुली, चक, कराद, राजपुरा, कांकरा, डांसरोली, धोलासरी, रामगढ़ और दांता में जनसंपर्क करेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का यह रोड शो अगले माह नवंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव को लेकर बेहद खासा हैं।

रोड शो के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला स्थानीय लोगों से चर्चा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही, वे सीकर की सफल रैली के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान जेजेपी के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय कार्यकर्ता आदि भी मौजूद रहेंगे।