logo

Rajasthan News: कार में LPG सिलेंडर से गैस भरने के दौरान बड़ा हादसा, आग के गोले में तब्दील हुई कार

 | 
Rajasthan News: कार में LPG सिलेंडर से गैस भरने के दौरान बड़ा हादसा, आग के गोले में तब्दील हुई कार 

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे की महात्मा गांधी कॉलोनी में मारुति वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस रिफलिंग की जा रही थी. इस दौरान हादसा होने से कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हुई कार. वैन मे आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मोहल्ले के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. साथ ही स्थानीय लोग भी मारुति वैन में लगी आग बुझाने की कोशिश करने लगे. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मारुति वैन पूरी तरह जल चुकी थी.

मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर झालरापाटन नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया.

इस दौरान पड़ोसी भी बाल्टियों से कार पर पानी डाल रहे थे. मगर, आग इतनी तेजी से फैली कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया था. हालांकि, अंत में जब तक कार में लगी आग को काबू किया गया, तब तक पूरी कार जल चुकी थी. घटना की सूचना के बाद झालरापाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.