Rajasthan News: डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने समीक्षा बैठक में जारी किए कड़े आदेश: हर आपदा पर तुरंत राहत, जनता की सुरक्षा सर्वोपरि

Jaipur: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक वर्षा के बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह राउंड द क्लॉक तैयार रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी समय अनहोनी, जलभराव आदि की सूचना मिले तो तुरंत राहत और बचाव की कार्रवाई शुरू होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने जिले में बचाव कार्यों को लेकर प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाही को लेकर संतोष जाहिर किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निचले भौगोलिक क्षेत्र में स्थित गाँवों में विशेष ध्यान रखा जाए। सभी उपखंड अधिकारी और तहसीलदार अपने पटवारियों से पुराने वर्षों के अनुभव लेकर उन गाँवों की पहचान करें, जहाँ अक्सर समस्या उत्पन्न होती है। बैठक में फसल गिरदावरी की प्रगति पर चर्चा करते हुए डॉ. बैरवा ने कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशील रह कर गिरदावरी जल्द पूर्ण की जाए। पशुपालन विभाग को सभी पशु चिकित्सालयों में दवाइयाँ, वैक्सीन, डीवॉर्मिंग और कोल्ड चैन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। पंच गौरव योजना की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को बेहतर कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि जिले में इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 818 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जो पिछले दस वर्षों के औसत (752 मिमी) से अधिक है। पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा ज्यादा हुई है जबकि मैदानी क्षेत्रों में औसत से कम। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में कुल 13,90,137 खसरे हैं जिनमें से अब तक 7,48,602 खसरों की गिरदावरी (53.85 प्रतिशत) पूर्ण हो चुकी है।
उपमुख्यमंत्री द्वारा राजसमंद में राहत एवं बचाव कार्याें की समीक्षा-
बैठक में उपमुख्यमंत्री द्वारा जिला राजसमन्द में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रभावी समीक्षा की गई। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि तहसील कुम्भलगढ़ में दिनांक 18 जुलाई 2025 को अतिवृष्टि के दौरान 40 स्कूली बच्चों एवं 05 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया, वहीं तहसील राजसमन्द में दिनांक 27 अगस्त 2025 को मोही क्षेत्र में बनास नदी से एक व्यक्ति का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कुंभलगढ़ क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद तत्काल प्रभाव से बिजली व्यवस्था एवं सड़कों को बहाल किया गया। जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24X7 सक्रिय रूप से संचालित है, जिसमें 21 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक तीन पारियों में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ की टीम भी जिला स्तर पर बाढ़ बचाव कार्यों हेतु तैनात की गई है।
“एक जिला-एक उपज” कार्यक्रम में सीताफल को चयनित किया-
पंच गौरव योजना के अंतर्गत “एक जिला-एक उपज” कार्यक्रम में सीताफल को चयनित किया गया है। प्रचार-प्रसार, कृषक प्रशिक्षण, भ्रमण, कृषक चयन एवं पौध वितरण जैसी गतिविधियों के लिए जुलाई 2025 से फरवरी 2026 तक की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसके लिए विभागीय मद से 4.5 लाख रुपये एवं पंच गौरव मद से 14.75 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन वर्ष 2025-26 में 2.5 हैक्टेयर क्षेत्र में सीताफल बगीचा स्थापित करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई है। वहीं “एक जिला एक खेल-हॉकी” के लिए नवनिर्मित एस्ट्रो टर्फ पर हॉकी खेल का नियमित प्रशिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है।
एक जिला एक प्रजाति ’नीम’ के लिए वर्ष 2025-26 के दौरान 5 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से 1 लाख पौधे विभागीय मद से तैयार किए जा रहे हैं और इनके मदर बेड तैयार कर थैलियों में स्थानांतरित करने की कार्यवाही चल रही है। शेष 4 लाख पौधों की तैयारी पंच गौरव योजना से बजट प्राप्त होने के बाद की जाएगी।
“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में जिले के मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग को शामिल किया गया है, जिसके अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में 11 इकाइयों को कुल 53.89 लाख रुपये का अनुदान वितरित किया गया है। वहीं “एक जिला-एक पर्यटन स्थल” योजना में कुम्भलगढ़ को चयनित किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु 5 लाख रुपये एवं पर्यटन सहायता केंद्र हेतु 2 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। यह कार्य पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की अनुमति मिलने के बाद ही प्रारंभ किया जाएगा।
कलक्टर ने बताया कि जिले में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाने के लिए गाँव चलो अभियान (18 सितम्बर- 2 अक्टूबर) और शहर चलो अभियान (15 सितम्बर-2 अक्टूबर) आयोजित किया जाएगा। गाँव चलो अभियान के दौरान प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। वहीं शहर चलो अभियान में सभी नगर निकायों में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों से पूर्व वार्डवार तैयारी कैंप कर समस्याओं को चिन्हित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 में 22,820 किसानों द्वारा बीमा करवाया गया था, जिसके तहत 69 लाख रुपये का भुगतान किया गया। वहीं खरीफ 2025 में कृषि विभाग द्वारा वितरित बीज मिनी किट एवं प्रदर्शनों के आधार पर 90,930 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, ज्वार, बाजरा, दलहन, चारा एवं अन्य फसलों की अनुमानित बुवाई की गई है। फसल बीमा योजना में खरीफ 2025 के लिए 31,320 किसानों का बीमा किया गया है।