logo

Rajasthan News: जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने करमोदा, सूरवाल, मैनपुरा एवं अजनोटी में जल-भराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 | 
Rajasthan News: जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने करमोदा, सूरवाल, मैनपुरा एवं अजनोटी में जल-भराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Jaipur: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न होने से प्रभावित हुए जनजीवन, परिसम्पत्तियों के नुकसान का जायजा लेने के लिए बुधवार सांय को जिला कलक्टर काना राम एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा सहित प्रशासनिक व फील्ड अधिकारियों की टीम के साथ करमोदा, सूरवाल, मैनपुरा एवं अजनोटी गांवो का ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर जल-भराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा क्षेत्रीय निवासियों से संवाद कर उनके हालचाल जाने।

विगत दो दिन से जिले में हो रही भारी बारिश के कारण जल आवक बढ़ने से सूरवाल बांध में  17.5 फीट जलस्तर हो गया है जिसके कारण 2.5 फीट की चादर चलने से डाउनस्ट्रीम के गांवों में एवं मुख्य मार्गा पर पानी भर गया है जिसके कारण सवाई माधोपुर भगवतगढ़ मार्ग एवं सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग बाधित हो गया है।

इस दौरान उन्होंने संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण कर जनसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को बचाव, राहत व आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने स्थानीय निवासियों से सवाई माधोपुर-लालसोट मेगा हाईवे के बजाय लालसोट व गंगापुर सिटी जाने हेतु कुस्तला से लालसोट तक एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन से बचें तथा जान को जोखिम में डालकर रास्ता पार न करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी नागरिक प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग करें, जिससे आपदा की स्थिति से सामूहिक रूप से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

Around the web