Rajasthan News: झालावाड़ में औद्योगिक इकाईयों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों व निवेशकों के साथ बैठक हुई सम्पन्न

Jhalawar: झालावाड़ जिले में औद्योगिक विकास को नई उड़ान दिलाने तथा राईजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू में प्रगति लाने हेतु बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में जिले की औद्योगिक इकाईयों एवं संगठनों के प्रतिनिधियों, निवेशकों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत राईजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर इच्छुक निवेशकों के साथ एमओयू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के तहत झालावाड़ जिले में 122 एमओयू किए गए हैं। जिनको धरातल पर लाने हेतु रिको द्वारा निवेशकों के लिए भूखण्डों की ई-नीलामी की यह पहल अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि इस ई-नीलामी से न केवल क्षेत्रीय स्तर पर नवीन औद्योगिक इकाईयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।
बैठक में रिको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के. विजय ने बताया कि राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत जिले में निवेश करने वाले उद्यमियों एवं अन्य निवेशको के लिए औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेन्टर झालावाड़ में रीको द्वारा कुल 22 गैर-औद्योगिक भूखण्ड जिनमें 14 आवासीय, 6 व्यवसायिक, 1 पेट्रोल पम्प एवं 1 संस्थागत भूखण्ड ई-निलामी के माध्यम से आवंटन हेतु उपलब्ध करवाये गये है। उन्होंने बताया कि भूखण्ड आवंटन के लिए इच्छुक निवेशक 10 जून तक अमानत राशि जमा करवाकर 11 से 13 जून 2025 तक ऑनलाईन निलामी में भाग ले सकते है।
साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि राईजिंग राजस्थान के तहत जिन्होंने एमओयू करवाएं हैं वो भी डायरेक्ट लैण्ड एलोटमेन्ट स्कीम के अन्तर्गत 28 मई तक ईएमडी जमा करवाकर आवंटन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी के माध्यम से ग्रोथ सेन्टर औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय, व्यवसायिक, पेट्रोल पम्प एवं संस्थागत भूखण्ड लेने का यह एक सुनहरा अवसर है। इस औद्योगिक क्षेत्र में निवास करने हेतु आवासीय कॉलोनी में सम्पूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही इस औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों के उद्यमियों एवं आवासीय कॉलोनी में निवास करने वाले रहवासियों के लिए व्यवसायिक गतिविधि, पेट्रोल पम्प एवं संस्थागत गतिविधि करने हेतु प्रचुर सम्भावना है। रिको की विभागीय वेबसाइट से ई-नीलामी की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा एवं जिला पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी ने औद्योगिक विकास से संबंधित उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, औद्योगिक इकाईयों एवं संगठनों के प्रतिनिधि एवं निवेशक उपस्थित रहे।