Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और एनआईसी के बीच हुआ एमओयू साइन

आमजन को सिंगल इंटीग्रेटेड पोर्टल पर मिल सकेगी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
Jaipur: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत की उपस्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं एनआईसी के मध्य मंगलवार को महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया, जिसके तहत विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सिंगल इंटीग्रेटेड पोर्टल पर मिल सकेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अम्बेडकर भवन में निदेशक श्री आशीष मोदी एवं एनआईसी के राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र वर्मा ने एमओयू पर साइन कर सहमति जताई। जल्द ही विभाग का पोर्टल नए लुक और आमजन को आसानी से समझने योग्य बनाया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने इसे विभाग लिए बेहतरीन कदम बताया। गौरतलब है कि पिछले दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान पेंशन, छात्रवृति सहित सभी तरह के आवेदन से सत्यापन तक प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर तकनीकी रूप से यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री केसरलाल मीना, एनआईसी से श्री आईडी वरीयानी, संयुक्त निदेशक (आईटी) श्री अमर सिंह मीना सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।