logo

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा

 | 
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा

Chittorgarh, 19 July: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

निरीक्षण के उपरांत पंचायत समिति सभागार, निंबाहेड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विकास प्रदर्शनी, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाएं। इन स्टॉल्स पर फ्लैगशिप योजनाओं सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को फ्लेक्स, फोटोग्राफ्स और मॉडल्स के माध्यम से आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने भी उपस्थित रहकर आयोजन के बेहतर संचालन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

बैठक एवं निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, उपखण्ड अधिकारी निंबाहेड़ा एवं छोटी सादड़ी सहित जिले व ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Around the web