Rajasthan News: विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने संत पुलक सागर से लिया आशीर्वाद
| Jul 25, 2025, 21:21 IST

Jaipur, 25 July: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को उदयपुर में आचार्य पुलक सागर चातुर्मास समिति-2025 द्वारा आयोजित ज्ञान-गंगा महोत्सव के अन्तर्गत आचार्य श्री पुलक सागर की 27 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला में पहुँचकर उनसे आशीर्वाद लिया। विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि आचार्य श्री पुलक सागर के प्रेरणादायी विचारों से आध्यात्म, संयम, सदाचार एवं आत्मशुद्धि की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि ओजस्वी प्रवचनों ने जनमानस में आध्यात्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों के प्रति नई ऊर्जा का संचार भी होता है।
