logo

Ratlam News: अपहरणकर्ताओं से बालिका को बचाने पर कारीबाई एवं भंवरसिंह को पुलिस ने किया सम्मानित

 | 
Ratlam News: अपहरणकर्ताओं से बालिका को बचाने पर कारीबाई एवं भंवरसिंह को पुलिस ने किया सम्मानित

संवाददाता, काशी नाथ 

Ratlam: जिले के ग्राम माननखेड़ा में गत 1 मई को प्रात: एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बचाने पर कारीबाई एवं दिव्यांग भंवरसिंह को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने शुक्रवार को असली हीरो के रुप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया।

एसपी बहुगुणा ने बताया कि उक्त बालिका शिव मंदिर पर जा रही थी, रास्ते में दो बदमाश मोटर साइकल से वहां आए और बालिका से छेड़छाड़ करने लगे, तत्पश्चात मोटर साइकल पर बिठाकर भगाने का प्रयास करने लगे। बालिका द्वारा शोर मचाने पर मंदिर पर दर्शन कर रही 45 वर्षीय कारीबाई पत्नी गोपाल माली निवासी माननखेड़ा वहां आई और अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों से भीड़ गई और मदद के लिए उसने भी आवाज लगाई। कुछ दूर मौके पर 61 वर्षीय दिव्यांग भवंरसिंह पुत्र महादेव सिंह राजपूत निवासी माननखेड़ा भी आ गए और दोनों ने उस नाबालिग बालिका को बदमाशों के चुंगल से छुड़वाया। उसके साथ ही आरोपितों को पकडक़र पुलिस को सूचना दी। दोनों की इस अदम्य साहस की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।

नाबालिग पीड़ित बालिका की रिपोर्ट पर थाना रिंगनोद ने आरोपित 23 वर्षीय संतोष पुत्र नरवरसिंह राजपूत निवासी ग्राम ठगाई थाना पाली जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश व 23 वर्षीय सुशील उर्फ सुनील पुत्र देवीसिंह लोधी निवासी झीरिया तालुका थाना बेगमगंज जिला रायसेन हालमुकाम मुसाखेड़ी आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ 363,365,354,34 एवं 7/8 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उनके कब्जे से जप्त मोटर साइकल पर बंधी शराब की एक केन भी मिली, जिसे जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने कारीबाई तथा दिव्यांग भंवरसिंह दोनों निवासी माननखेड़ा द्वारा किए गए साहसिक कार्य हेतु असली हीरो सम्मान से सम्मानित किया।

Around the web