Shaheed Diwas: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद दिवस पर दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि
Shaheed Diwas: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहादत दिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी के इन महानायकों ने मातृभूमि के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने अपने बलिदान से देशवासियों में आजादी की भावना को और अधिक प्रबल किया । भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिनका बलिदान युवाओं को देश के लिए सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी सरकार द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था, इसलिए उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को 'शहीद दिवस' के तौर पर मनाया जाता है।
मां भारती के सपूतों को कोटि-कोटि नमन. #शहीद_दिवस pic.twitter.com/w708pjolXs
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023