logo

थाना प्रभारी ने की महिला दरोगा से अश्लील हरकत, हुए लाइन हाजिर

 | 
थाना प्रभारी ने की महिला दरोगा से अश्लील हरकत, हुए लाइन हाजिर

New Delhi: नोएडा जोन में थाना फेस 2 प्रभारी निरीक्षक पर एक महिला दरोगा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों को लाइन हाजिर कर विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुसार तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

डीसीपी महिला सुरक्षा को दी गई शिकायत में महिला उप निरीक्षक ने बताया कि वह थाना फेस 2 तैनात है। होलिका दहन के दिन उसकी ड्यूटी कहीं और जगह लगी थी। आरोप है कि फेज दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने उसकी ड्यूटी हटवा कर अपने साथ ड्यूटी लगवाई और उसे सरकारी जीप में बैठाया। प्रभारी खुद जीप चलाने लगे और उन्होंने अपनी बगल की सीट पर महिला उपनिरीक्षक को बैठा लिया। आरोप है कि प्रभारी ने कई बार उसके साथ अश्लील हरकत की। इसको लेकर महिला पुलिस कर्मी ने डीसीपी महिला सुरक्षा से शिकायत की है। इस दौरान दोनों के बीच हुई व्हाट्सऐप की एक चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विशाखा गाइडलाइन के निर्देश के अनुसार मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। फिलहाल निरीक्षक और उप निरीक्षण को लाइन हाजिर कर दिया गया है। निरीक्षक विंध्याचल तिवारी को फेस 2 थाना प्रभारी बनाया गया है।