logo

जालौन में एक बार फिर दर्दनाक हादसा, नेशनल हाईवे-27 पर डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत बीस से अधिक घायल

 | 
जालौन में एक बार फिर दर्दनाक हादसा, नेशनल हाईवे-27 पर डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत बीस से अधिक घायल

जालौन। गुरुवार की सुबह कानपुर झांसी हाईवे 27 पर  तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां सवारियों को लेकर जा रही बेतवा बस सर्विस की डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

गुरुवार की सुबह अहमदाबाद से कानपुर की ओर सवारी लेकर शताब्दी बस जा रही थी, जब आटा कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर के नजदीक पहुंची। तभी बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया और राहगीर इकट्ठा हो गए।

पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे दो दर्जन से अधिक घायल यात्रियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जबकि परिचालक पप्पन की बस में फंस जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही हाईवे पर जाम लग गया। जहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को हटवा कर यातायात बहाल कराया। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।