logo

Ujjain News: राजू द्रोणावत हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बाबू भारद्वाज पुलिस मुठभेड़ में घायल

 | 
Ujjain News: राजू द्रोणावत हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बाबू भारद्वाज पुलिस मुठभेड़ में घायल

संवाददाता, काशी नाथ 

Ujjain: शहर के बहुचर्चित राजू द्रोणावत हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता बाबू भारद्वाज मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस के अनुसार वह शिप्रा विहार कालोनी में छुपा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फायर करना शुरू कर दिया। इस पर जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस की दो गोलियां लगीं, जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हत्याकांड के चार आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से चारों को गुरुवार तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा गया है।

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि गत चार अप्रैल को राजू द्रोणावत फ्रीगंज इलाके में एक चाय की दुकान के सामने खड़ा था। उसी दौरान एक बाइक पर दो बदमाश आए और राजू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारों की पहचान जीतू गुर्जर तथा धर्मेंद्र सिसोदिया के रूप में की थी। पुलिस ने हत्याकांड के दौरान बाइक चलाने वाले धर्मेंद्र सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या का षड्यंत्र अभिषेक उर्फ बाबू भारद्वाज निवासी अंकपात मार्ग ने किया था।

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबू शिप्रा विहार कालोनी में छुपा है। इस पर नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर बाबू ने पिस्टल से फायर करना शुरू कर दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फायरिंग की, जिससे उसके पैरों में दो गोलियां लगी। पुलिस उसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस राजू हत्याकांड में मुख्य आरोपित धर्मेंद्र सिसौदिया को गिरफ्तार कर चुकी है। धर्मेंद्र गोली कांड के दौरान बाइक चला रहा, जबकि जीतू गुर्जर ने गोली चलाई थी। वहीं, हत्याकांड की साजिश करने वाला बाबू मंगलवार को पुलिस की गोलियां लगने से घायल हो गया। इसके अलावा हत्याकांड के षड्यंत्रकारी प्रकाश नगर निवासी राजू कांटे, ढांचा भवन निवासी राकेश चतुर्वेदी तथा महाश्वेता नगर निवासी दीपेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया था। सभी आरोपितों को कोर्ट ने गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। बाबू को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हत्याकांड के मुख्य आरोपित जीतू गुर्जर तथा साजिश करने के मामले में फरार विजय भदाले निवासी प्रकाश नगर को भी पुलिस तलाश रही है। दोनों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

Around the web