logo

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में की स्वच्छता अभियान व समग्र विकास की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

 | 
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में की स्वच्छता अभियान व समग्र विकास की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 

Alwar: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट में बैठक लेकर स्वच्छता अभियान व शहर के समग्र विकास से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्य के वन एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे।

श्री यादव ने अधिकारियों को स्वच्छता रैंकिंग में 54 वां स्थान एवं स्वच्छ वायु  सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक सुधार के लिए निरंतर कार्यशील रहें। उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता व वायु सर्वेक्षण में सम्मिलित प्रत्येक बिंदु की विस्तृत समीक्षा कर नगर निगम आयुक्त को सर्वेक्षण के प्रत्येक बिंदु की विशेष कार्ययोजना तैयार कर पाए गए गैप व कमियों को आगामी तीन माह में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाड़े से नागरिकों को जोड़ कर स्वच्छता गतिविधियां का आयोजन करें।  उन्होंने सेवा पखवाड़े के दौरान एनयूएलएम स्वच्छता सखियों का प्रशिक्षण करवाने, घरेलू हजार्ड्स का सुव्यवस्थित निस्तारण प्रारंभ कराने एवं कंस्ट्रक्शन साइट से निकले डस्ट कचरे का प्लांट में प्रसंस्करण कार्य प्रारंभ करवाने, जन सहभागिता के साथ टॉप शहरों में जगह बनाने के लिए स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर विशेष प्रयास के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह के एक दिन अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण फील्ड में जाकर सफाई व्यवस्थाओं को देखें। ‘सेवा पखवाड़े‘ में स्वच्छता रैंकिंग में 54वें स्थान व स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि को और आगे बढ़ाने की दिशा में आमजन के साथ कार्य करें।

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने निर्देशित किया कि निगम के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वेक्षण कर वेस्ट डिस्पोजल के सम्बंध में उन्हें प्रशिक्षण दें तथा शहर में निर्धारित स्थानों पर सुव्यवस्थित व एकरूपता के साथ स्टॉल का निर्माण कर उन्हें आवंटित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के सभी पथों पर ग्रीनरी व खाली जगह पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में वर्षा जल भराव न हो, इसके लिए नालों व नालियों की सुव्यवस्थित साफ- सफाई करवाएं तथा वर्षा जल भराव वाले स्थान पर वाटर रिचार्ज संरचना का निर्माण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत शहर में सुव्यवस्थित विकास व निर्माण कार्य संभव हो, इसके लिए चौराहो, मार्गों व फ्लावरओवर इत्यादि का सर्वेक्षण कर चिन्हीकरण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के सौंदर्यकरण के मध्यनजर भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण हो एवं पेनोरमा का सौंदर्यकरण कार्य किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिये कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर निर्मित शौचालय की नियमित साफ-सफाई व आवश्यकतानुसार नए शौचालयों का निर्माण, एसएचजी महिला समूह द्वारा छोटे शौचालयों का प्रबंध कार्य एवं इनमें एसटीपी प्लांट के ट्रीटेड वाटर का प्रयोग किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मियों के कल्याण के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने, एनएफएसए के तहत राशन कार्ड बनवाने व ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन इत्यादि कार्य किए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में चिन्हित कच्ची बस्तियों में सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने यूआईटी सचिव को निर्देशित किया कि प्रस्तावित नाइट टूरिज्म व कल्चरल हेरिटेज वॉक प्रोजेक्ट को गति दें तथा न्यास की अन्य प्रस्तावित नवीन योजनाओं एवं बजट घोषणाओं को निर्धारित टाइमलाइन में पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि न्यास के अन्य विकास कार्यों पर राज्य सरकार स्तर पर वार्ता कर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मत्स्य उत्सव के अवसर पर भव्य लाइफस्टाइल बुक एवं कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन हो। उन्होंने राजीविका द्वारा जिले में किया जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर डीपीएम को निर्देशित किया कि आईएफएससी फॉर्मेशन, कस्टमर हायरिंग सेंटर व स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम इत्यादि पर कार्य करते हुए एसएचजी ग्रुप को फारवर्ड लिंकेजेज के माध्यम से मार्केट से जोड़ें।

बैठक में वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा ने शहर की साफ-सफाई संबंधी समस्याओं, उचित प्रकार से नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता वाले स्थानों पर नए शौचालयों का निर्माण कराने, मरम्मत की आवश्यकता वाले सार्वजनिक शौचालयों के बारे में अवगत करवाया तथा निर्मित शौचालय की साफ-सफाई, शहर के पार्कों का मेंटेनेंस, कच्ची बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं में इजाफा करने सहित शहर के सौन्दर्यकरण व विकास कार्यों आदि विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्री संजय शर्मा को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में यूआईटी सचिव श्रीमती धीगदे स्नेहल नाना, श्री अशोक गुप्ता, एडीएम शहर श्रीमती बीना महावर, नगर निगम आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार नरूका, यूआईटी उपसचिव श्री सोहन सिंह नरूका, नगर निगम में एनकैप विशेषज्ञ श्री योगेश पूनिया, नगर निगम के एक्सईन श्री खेमराज मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Around the web