UP News: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा; अनियंत्रित होकर नदी में गिरी ट्रॉली, 11 लोगों की मौत, 31 घायल

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां शनिवार दोपहर एक ट्रॉली पुल से नीचे गर्रा नदी में जा गिरी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 31 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के सयम टॉली में 42 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे के सयम ये सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर अजमतपुर गांव में आयोजित भागवत कथा के लिए जल लेने जा रहे थे। नदी से जल भरने के बाद वापसी में एक ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और पुल से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान दूसरी ट्रॉलियों में सवार लोग उन्हें बचाने में जुट गए। इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई।