logo

UP News: अयोध्या में बोले विनय कटियार- रामजी का नाम लो और मुक्ति पाओ

 | 
UP News: अयोध्या में बोले विनय कटियार- रामजी का नाम लो और मुक्ति पाओ 

अयोध्या। प्रयागराज में अतीक और अशरफ हत्याकांड पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने अतीक को फेमस गुंडा बताया और कहा कि जिसको चाहता उसे मार देता था। जैसा काम किया वैसी ही उसको मौत भी मिली है। हत्या में शामिल तीनों आरोपियों द्वारा गोली मारने के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए जाने के मामले पर कटियार ने कहा कि राम तो सब में व्याप्त हैं। राम जी का नाम लो और मुक्ति पाओ।
 

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले पर कुछ भी बोलने लायक नहीं है, लेकिन वहां पर जो भी हुआ वह स्वाभाविक था। सभी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के विषय में अधिक जानकारी तो नहीं है लेकिन यह बात सही है कि ये गुंडे थे।  प्रयागराज में हुए हत्याकांड पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा मामले की जांच किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि जांच की आवश्यकता नहीं है सब खुला है। उन्होंने कहा कि आर्थिक और उसके परिवार के लोग बहुत चैलेंज करते थे। उसका कारोबार अच्छा नहीं था।

Around the web