यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड बम
![यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड बम](https://onehindinews.com/static/c1e/client/90907/uploaded/0152e7c20f1f6ae6ddcbaacb61cd9c8c.png)
Pilibhit Encounter: यूपी पुलिस से पीलीभीत जिले में पंजाब के गुरुदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले 3 आतंकियों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर की बात करे तो उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम सामने आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी पुलिस ने कई बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया है।
पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण का मौका दिए जाने के बावजूद आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में घायल होने के बाद 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इनके पास से 2 एके 47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं. मुठभेड़ की घटना पूरनपुर थानाक्षेत्र में नहर के पास हुई.
तीनों घायलों आतंकियों को इलाज के लिए CHC पूरनपुर रवाना किया गया था. मारे गए आतंकियों की पहचान 25 वर्षीय गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, 23 वर्षी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का के रूप में हुई. तीनों आरोपी गुरदासपुर के ही रहने वाले थे.
मुठभेड़ में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, SI अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, SHO पूरनपुर, SI ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एस आई सुनील शर्मा शामिल रहे. बाकी इसमें पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल थी.
In a major breakthrough against a #Pak-sponsored Khalistan Zindabad Force(KZF) terror module, a joint operation of UP Police and Punjab Police has led to an encounter with three module members who fired at the police party.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 23, 2024
This terror module is involved in grenade attacks at…
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि 3 आतंकियों का एनकाउंटर हुआ है. इन पर गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमला करने का आरोप था. पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों में धमाके हुए थे. पहले बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाल पर गुरुवार को हमला हुआ. उसके एक दिन बाद शुक्रवार रात्रि एक और बंद पुलिस चौकी पर धमाका हुआ. ये दोनों पुलिस चौकियां कर्मचारियों की कमी के कारण पिछले बंद कर दी गई थीं. धमाके से आसपास के घरों के लोग सहम गए थे. पुलिस ने बताया था कि वडाला बांगर की चौकी में रात को धमाके से लोग दहल गए थे.