logo

नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे गाडिय़ों से चोरी, इज्जतनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 | 
नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे गाडिय़ों से चोरी, इज्जतनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Bareilly: गाडिय़ों से सामान को चोरी करने वाले 2 चोरों को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एसी ब्लूमर, म्यूजिक सिस्टम, 2 डिस्प्ले आदि चीजें पुलिस ने बरामद भी की हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.

इज्जतनगर पुलिस को वाहनों से सामान चोरी की कई सूचनाएं मिली. कुछ मामलों में प्राथमिकी भी लिखी गई. तो कुछ लोगों ने प्राथमिकी नहीं भी लिखाई. शिकायती पत्र और प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो इज्जतनगर बीडीए कालोनी का अमन और सिसइया मगनपुर के विनय का नाम सामने आया.

पुलिस ने दोनों वांछितों को पकडऩे में जुट गई. शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को फन सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से डिस्प्ले, ब्लूमर, डीबीडी, फायर एक्सीक्यूटर, म्यूजिक सिस्टम, आरसी आदि बरामद किए गए. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि, वह शराब स्मैक आदि का नशा करते हैं. नशा नहीं मिलने पर बेचैन हो जाते हैं. इसी शौक को पूरा करने के लिए वह चोरियां करते हैं. दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.

Around the web