logo

Ladakh: राहुल गांधी के दावे पर केंद्रयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, याद दिलाया 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' का नारा

 | 
Ladakh: राहुल गांधी के दावे पर केंद्रयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार, याद दिलाया 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' का नारा

Ladakh: लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह एक बड़ा दावा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों का हवाला देते हुए कहा, 'हमारी जमीन पर चीनी सैनिकों ने कब्जा कर लिया है।' केंद्रयी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी को उसका पुराना नारा याद दिलाया।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'जो कांग्रेस हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगाती थी। जिसने भारत माता का 45 हजार वर्ग किलोमीटर का टुकड़ा चीन को दे दिया, वह ऐसी बात कर रही है।'

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा, ''यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है। लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है। उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन पीएम ने कहा कि एक इंच जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन यह सच नहीं है। आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कह, ''लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें थीं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है। वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं। यहां बेरोजगारी की समस्या है। लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही द्वारा नहीं चलाया जाना चाहिए, राज्य को लोगों की आवाज से चलाया जाना चाहिए।